प्रस्तावित जगह पर ही बने सामुदायिक भवन, सौंपा ज्ञापन
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
सरार गांव के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि तेंदू पत्ता निधि से बनने वाले सामुदायिक भवन को प्रस्तावित स्थल पर ही बनाया जाए। उल्लेखनीय है कि गांव के फूल सिंह अहिरवार के घर के सामने सामुदायिक भवन प्रस्तावित है, लेकिन वनरक्षक द्वारा ग्रामीणों को भड़काकर अन्य जगह पर इस भवन को बनाने की योजना तैयार की जा रही है। जबकि आदीवासी वाहुल्य क्षेत्र में भवन प्रस्तावित है। जिसकी शिकायत सरपंच द्वारा पूर्व की जा चुकी है। वनरक्षक सरपंच सचिव और अन्य ग्रामीणों पर दबाव बनाकर अनयंत्र इस भवन को बनाना चाहते हैं। ग्रामीणोंे ने मांग की है कि पहले से चिन्हित जगह पर ही सामुदायकि भवन बनाया जाए। इस दौरान सरपंच नरेश चौधरी, जनपद सदस्य शर्मिला चरण सिंह,दिनेश भार्गव गोपाल सिंह मीणा, मुकेश मीणा, कमलेश भार्गव, फूल सिंह अहिरवार दौलतराम अहिरवार, पिंकेश चौधरी तुलाराम अहिरवार, मुन्नी बाई मीणा राकेश मीणा बार जौनपुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।