ईदगाह पर हो रहे अवैध कब्जों को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश, हटाने को लेकर दिया ज्ञापन
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सलामतपुर ईदगाह की जगह पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाने को लेकर एक ज्ञापन थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी को सौंपा गया हैं। वहीं एक ज्ञापन रायसेन कलेक्टर को भी सौंपा जाएगा। ज्ञापन में कहा गया है कि सलामतपुर ईदगाह के आसपास वक्फ बोर्ड की खाली जगह पड़ी हुई है। जिसका खसरा नम्बर 124 है जो की रातातलाई पंचायत के अंतर्गत आता है। ईदगाह पर आसपास गांवों जिनमें बागोद, बरौला, खामखेड़ा, सुकासेन, सुआखेड़ी, मुड़ियाखेड़ा, बेरखेड़ी चौराहा, शाहपुर,मादा, खोहा, दहीड़ा, सलूज, रूपनगर, मुक्तापुर से भारी तादाद ने मुस्लिम समाज के लोग ईद उल फितर और ईद उल अज़हा की नमाज़ अदा करने आते है। अवैध कब्जों की वजह से नमाज़ अदा करने एवं गाड़ी पार्किंग में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में सरदार सिंह, राम सिंह और देवी सिंह निवासी रातातलाई द्वारा अवैध रूप से ईदगाह की जगह पर गड्ढे करके कब्ज़ा कर रहे हैं। कार्रवाई कर शीघ्र अवैध कब्जे हटाने की मांग मुस्लिम समाज द्वारा की गई है।
इनका कहना है।
मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा ईदगाह की भूमि पर अवैध कब्जे हटाने को लेकर एक ज्ञापन दिया गया है। अवैध कब्जे कर रहे लोगों को थाने बुलाकर समझाईश दी जाएगी।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।