अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

रायसेन जिले के सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेमरा के कब्रिस्तान में गांव के लोगों के द्वारा मृत मवेशियों के शव फेंकने से कब्रिस्तान आने वाले लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता है। मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि शब-ए-बारात के एक दिन पहले ग्रामीणों ने कब्रिस्तान की साफ सफाई की जब  शब-ए-बारात को कब्रिस्तान में फातिहा पढ़ने मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे तो वहां पर मृत मवेशी के शव पड़े होने से बदबू आ रही थी। जिससे नाराजगी जताते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि अक्सर लोग यहां पर मृत मवेशियों के शव फेंक देते हैं। और लोग यहां पर गंदगी के अंबार भी लगाते हैं। जिससे जब गांव में किसी का इंतकाल होता है दफन करने जाते हैं तो कब्रिस्तान में बदबू की वजह से रुकना मुश्किल हो जाता है। इस संबंध में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर सेमरा पंचायत के सरपंच भानू लोधी एवं पड़ोस की पंचायत अम्बाड़ी के सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर कब्रिस्तान में मृत मवेशियों के शव फेकने एवं गंदगी फैलाने वालों पर कार्यवाही की मांग की है। और वहीं उन्होंने कब्रिस्तान में तार फेंसिंग भी करने की मांग की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।उ 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM