-3 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने की चेतावनी 

-2 गायों के कटे हुए अवशेष मिले हैं हलाली जंगल में

-सलामतपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर किया मामला दर्ज

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

थाना क्षेत्र अंतर्गत हलाली डेम के जंगल में दो गायों के कटे हुए अवशेष मिलने पर मंगलवार को विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने सलामतपुर थाने में एक ज्ञापन थाना प्रभारी के नाम का सांची नायब तहसीलदार नियति साहू को सौंपा है। ज्ञापन में तीन दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है। और तीन में गिरफ्तारी नही हुई तो विहिप बजरंगदल द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन देते समय चंद्रभान सिंह बघेल विभाग मंत्री, बद्री प्रसाद, गणेशराम, शिव पाराशर, मधुसूदन, गोपाल राठौर, अनूप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ता मौजूद थे। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फरियादी राजपाल अहिरवार पिता नेमनारायण अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी खोहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 3 गाय हलाली के जंगल में चरने गई थीं। शाम तक जब गाय घर नही आई तो उसके पिता नेम नारायण जंगल में ढूढने गए तो वहां पर दो गायों के कटे हुए अवशेष मिले तो अपने लड़के को जानकारी देकर थाने में पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाय के कटे हुए अवशेष पोस्टमार्टम के लिए सांची पशु चिकित्सालय में भेज दिए। वहां से पोस्टमार्टम के बाद अवशेषों को दफना दिया गया है। और पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 429 आईपीसी एवं 4,5,9 पशु क्रूरता गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्जकर जांच में लिया है।

इनका कहना है। 

हलाली डेम के जंगल में  गायों के अवशेष मिलने पर अज्ञात आरोपियों पर धारा 429 आईपीसी और 4,5,9 पशु क्रूरता गौवध अधिनियम का मामला दर्ज किया है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28