-भूसे की ट्राली को बचाने के चक्कर में हुआ है हादसा

-सभी घायल विदिशा मेडिकल कॉलेज रेफर, नेशनल हाइवे 146 की घटना

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

शनिवार को सलामतपुर चौराहे के पास सांची रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक यात्री बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना भूसे की ट्राली को बचाने के चक्कर में हो गई। हादसे में 9 यात्री जिनमें राजकुमारी पत्नी जयराम उम्र 60 वर्ष निवासी नबीबाग भोपाल, सीमा वर्मा पत्नी देवराम उम्र 40 वर्ष निवासी करोद भोपाल, जसवंत सिंह पिता सुमेर सिंह यादव उम्र 60 निवासी विदिशा, शशि जाटव पत्नी हेमराज उम्र 40 वर्ष निवासी शिवनगर भोपाल, जितेन्द्र श्रीवास्तव पिता नरेंद्र श्रीवास्तव उम्र 36 वर्ष निवासी विदिशा, कैलाश पिता हेमराज उम्र 45 वर्ष निवासी सलामतपुर, मुन्नीबाई पत्नी विजय उम्र 45 वर्ष निवासी भोपाल, हरिप्रसाद पिता धन्नालाल वंशकार उम्र 39 वर्ष निवासी सांची और विजय पिता नारायण 45 वर्ष निवासी विदिशा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद घायलों को सांची अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए विदिशा रेफर कर दिया गया है। गुप्ता कंपनी की यात्री बस एमपी 04 पीए 1249 विदिशा से भोपाल की ओर जा रही थी, जबकि आयशर मिनी ट्रक एमपी 04 जीए 7957 भोपाल से विदिशा की दिशा में आ रहा था। तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण दोनों वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है। आए दिन इसी प्रकार की दुर्घटनाएं तेज गति के कारण होती हैं, जिससे यात्रियों की जान पर बन आती है। घटना की जानकारी मिलते ही सांची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती की आवश्यकता को उजागर कर दिया है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28