-सलामतपुर थाने के भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 का मामला

-समय पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय रहवासियों और फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाई आग

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

कस्बे में भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सड़क किनारे खड़े हुए ट्रक में बैट्री फटने से हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना साढ़े सात बजे के लगभग की बताई जा रही है। मौके पर स्थानीय रहवासियों और फायर ब्रिगेड की मदद से पुलिस ने आग पर काबू पाया। ट्रक में आग लगने से आगे के टायर जलने से केबिन का पूरा हिस्सा जलकर बर्बाद हो गया। जिससे ट्रक मालिक का लगभग तीन से पांच लाख रुपए का नुकसान हो गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सोमवार शाम साढ़े सात बजे के लगभग भोपाल विदिशा हाइवे 18 के मूंगफली कालोनी के पास सड़क किनारे खड़े हुए ट्रक में बैट्री फटने से शार्ट सर्किट होने से ट्रक में आग लग गई। ट्रक राजीवनगर के रोहित शाक्य पिता आशाराम शाक्य का था। आग लगने से ट्रक का केबिन पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गया। वो तो गनीमत रही कि समय से पुलिस और स्थानीय रहवासियों ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया। वरना पूरा ट्रक जल सकता था। आगजनी की घटना में कोई जनहानि नही हुई है।

इनका कहना है।

हाइवे हाइवे सड़क के किनारे खड़े हुए ट्रक में संभवता बैट्री फटने से हुए शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28