हादसे वाली जगह अभी भी मौजूद हैं 22 यूकेलिप्टस के 30 साल पुराने ऐसे पेड़ जिनकी जड़े सड़ चुकी हैं
-फिर कभी भी हो सकता है गंभीर हादसा, प्रशासन नही दे रहा ध्यान
-बुधवार को हुए हादसे में शिक्षक की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने करी अन्य यूकेलिप्टस पेड़ काटने की मांग
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर बुधवार को हुए हादसे जिसमें एक मोटरसाइकिल चलाकर जा रहे शिक्षक मनोज श्रीवास्तव के ऊपर अचानक तीस फिट लंबा यूकेलिप्टस का पेड़ गिर जाने से उनकी मौके पर ही मौत होने के बाद रातातलाई क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से हादसे वाली जगह लगे हुए 22 यूकेलिप्टस के पेड़ काटने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सिंचाई विभाग कालोनी में भोपाल विदिशा हाइवे से लगे हुए 22 अन्य यूकेलिप्टस के पेड़ जो लगभग तीस से चालीस साल पुराने होने की वजह से उनकी जड़े सड़ चुकी हैं। और इनमें से कई पेड़ हाइवे सड़क की और झुक रहे हैं। ये पेड़ कभी भी सड़क पर गिर सकते हैं। जिसकी वजह गंभीर हादसा होने की संभावना है। इसलिए इन पेड़ों को काटकर होने वाले हादसे को रोका जा सकता है। स्थानीय रहवासियों रंजीत मालवीय, गुलाब मालवीय, कैलाश गोस्वामी, सुनील पाराशर, राजकुमार मालवीय, मनोज भार्गव, भगवान सिंह ने जिला प्रशासन से शीघ्र ही उचित कार्रवाई कर यूकेलिप्टस के सड़े हुए पेडों को काटने की मांग की है।
पेड़ गिरने से पहले भी हो चुका है हादसा-----सिंचाई विभाग कालोनी के सामने लगे हुए यूकेलिप्टस के पेड़ काफी पुराने हो चुके हैं। और इनकी जड़े सड़ चुकी हैं। इसलिए बुधवार के दिन ना तो कोई तेज़ आंधी चली थी और ना ही बारिश नही थी। फिर भी पेड़ अचानक सड़क की और गिरा जिसकी चपेट में आने से शिक्षक की मौत हो गई। वहीं कुछ वर्ष पहले भी कालोनी के सामने ही एक यूक्लिप्टस का पेड़ ट्रक के ऊपर गिर गया था। जिसमें ट्रक चालक और क्लीनर तो बाल बाल बच गए थे। लेकिंन ट्रक बुरी तरह से छतिग्रस्त ही गया था। और हाइवे पर भी काफी लंबा जाम लग गया था।
इनका कहना है।
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे से लगे हुए सिचाई विभाग कालोनी के सामने बुधवार को बड़ा हादसा हो गया था जिसमें मोटरसाइकिल चलाकर जा रहे एक शिक्षक के ऊपर यूकेलिप्टस का पेड़ गिरने से शिक्षक की मौत हो गई और दूसरा शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद से ही स्थानीय ग्रामीण डरे हुए हैं। क्योंकि हादसे वाली जगह अभी भी 22 यूकेलिप्टस के ऐसे पेड़ लगे हुए हैं जिनकी जड़े सड़ चुकी हैं और यह पेड़ हाइवे सड़क के ऊपर झुक रहे हैं। जिनकी वजह से कभी भी फिर से गंभीर हादसा होने की आशंका है। इसलिए इन पेड़ों को काटा जाए ताकि फिर ऐसा हादसा ना होने पाए।
रघुवीर सिंह मीणा, सरपंच ग्रा.पं. रातातलाई।
शिक्षक के ऊपर पेड़ गिरने से उनकी मृत्यु हो गई। अभी भी काफी पुराने पेड़ यहां पर मौजूद हैं जो सड़क की तरफ झुक रहे हैं। सिचाई विभाग कालोनी में भी कई परिवार निवास कर रहे हैं। वहीं हाइवे पर भी यातायात का अधिक दवाब रहता है। आने वाले समय में फिर से कोई जनहानि ना हो इसलिए प्रशासन इन पेड़ों को काटने की अनुमति दे ताकि क्षेत्र व बाहर के लोगों का जीवन सुरक्षित हो सके।
विजय चौकसे, भाजपा नेता सलामतपुर।