-संकरी सड़क और जगह-जगह गहरे गड्ढों की वजह से रोज़ हो रहे हैं हादसे
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 की खस्ता हालत के कारण क्षेत्र के लोग लंबे समय से इसे फोर-लेन में बदलने की मांग कर रहे हैं। संकरी सड़क और जगह-जगह गहरे गड्ढों की वजह से इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। दुर्घटनाओं के कारण कई वाहन चालक घायल हो रहे हैं, और अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है।
बीते दिनों, स्थानीय लोगों ने इस मांग को लेकर चक्का जाम भी किया था। हालांकि, प्रशासन ने केवल आश्वासन देकर चक्का जाम को खुलवाया, परंतु एक महीने से अधिक समय बीतने के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इस हाईवे पर रायसेन के त्रिमूर्ति चौराहे से लेकर सलामतपुर, बेरखेड़ी चौराहा, कुल्हाड़ियां, दीवानगंज, बालमपुर, और भानपुर भोपाल तक करीब 40 किलोमीटर की दूरी तक सड़कों पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों के कारण हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, और रोजाना यात्रियों को जोखिम का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय जनता का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता के चलते दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं और इससे उनकी जान-माल की सुरक्षा पर सीधा असर पड़ रहा है।
भोपाल विदिशा हाइवे से प्रतिदिन गुजरते हैं 10 हज़ार वाहन--भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 से दिन भर में लगभग 10 हज़ार छोटे बड़े वाहन निकलते हैं। जो यूपी, दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, भोपाल, विदिशा व मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में जाते हैं। यहां से बड़े बड़े ट्राले और ट्रक क्षमता से अधिक माल लेकर हाइवे से निकलते हैं। वहीं कुछ बड़े भारी वाहन भी यहां से गुजरते हैं। जो त्रिमूर्ति चौराहे से लेकर सलामतपुर, रेलवे ओवरब्रिज, बेरखेड़ी चौराहा, दीवानगंज, सूखी सेवनिया से होते हुए जाते हैं। जो कभी भी बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं। क्योंकि सड़क काफी छोटी है।
अत्यधिक दवाब के चलते बढ़ रहे हैं हाइवे सड़क में गड्ढे---भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे सड़क काफी छोटी है। इस इस मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दवाब रहता है। जिसकी वजह से आए दिन बड़ी दुर्घटनाएं यहां पर घटित हो रही हैं। अभी कुछ दिन पूर्व ही विदिशा के 3 पत्रकार भी इसी सड़क के गड्ढों की वजह से हादसे में अपनी जान गवां चुके हैं। अभी एक सप्ताह पहले ही हलाली डेम रोड से आ रही एक कार चालक ने दो वाहनों को टक्कर मार दी थी। जिसमें दीवानगंज गांव के एक युवक की मौत भी हो गई थी। अब सलामतपुर के ग्रामीणों ने हाइवे को फ़ोर लाइन करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहां है कि शीघ्र ही हाइवे को फ़ोर लाइन किया जाए। नही तो गर्मीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।