ग्राम रोजगार सहायक सचिवों की हड़ताल से कामकाज ठप
सत्येंद्र जोशी रायसेन। IND28.COM
रोजगार सहायकों ने निराश होकर आज शक्तिपीठ हिंगलाज माता मंदिर, परवरिया माता मंदिर, छोले वाली माता मंदिर और कंकाली माता मंदिर पर अखंड ज्योत प्रज्वलित कर माता से अपनी मांगे पूरी करने की प्रार्थना की है।पिछले कई दिनों से रोजगार सहायक सचिवों की हड़ताल जारी है। सरकार ने अभी तक उनकी एक भी मांग पूरी नहीं की है। हड़ताल का असर सीधा पंचायतों के विकास पर पड़ रहा है। रोजगार सहायकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।जिला अध्यक्ष रोजगार सहायक सचिव धीरज सिंह राजपूत, रोजगार सचिव एवं उपाध्यक्ष पंकज राजपूत ने बताया कि आज 22 मार्च दिन बुधवार को नववर्ष एवं नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम रोजगार सहायक/सहायक सचिव संघ जिला रायसेन द्वारा अपनी जायन मांगो की पूर्ति के लिए म०प्र० सरकार से निराश होकर आदिशक्ति जगत जननी माता के शरण में पहुंचे हैं। और परवरिया वाली माता, कंकाली मंदिर माता महा काली धाम बिलखिरिया, हिंगलाज शक्तिपीठ बाड़ी में नौ दिवसीय अखण्ड ज्योत प्रज्वलित कर माता चरणों में विनय पत्र अर्पित किया किया गया है।