सीएम लाडली बहना के ईकेवायसी कराने को लेकर महिलाएं परेशान

-जनपद क्षेत्र की 83 ग्राम पंचायतों में कार्य हुए ठप्प

सांची रायसेन से अदनान खान। प्रधान संपादक IND28.COM

सांची जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाली 83 ग्राम पंचायतों के 72 रोजगार सहायक मंगलवार 14 मार्च से 18 मार्च तक के लिएं सामुहिक अवकाश पर चले गए हैं। और मांगे नही मानने पर 18 मार्च के बाद आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। रोजगार सहायकों के अवकाश पर जाने से पंचायतों के काम ठप्प हो गए हैं। वहीं लाडली बहना के ईकेवायसी कराने को लेकर क्षेत्र की महिलाएं परेशान हो रही हैं। रोजगार सहायकों ने एक ज्ञापन  सांची जनपद सीईओ को सौंपा है। ज्ञापन में रोजगार सहायक, सहायक सचिव ने कहा है कि वह अपनी उचित मांगो के संबंध में निरंतर प्रत्येक स्तर पर अपनी आवाज उठाते आ रहे है। विगत लगभग छह वर्षो से नो हज़ार रुपए माह के अल्प मानदेय में जीवन यापन करते हेतु शासन की समस्त कल्याणकारी योजनाओं का निर्वहन कर रहे है। परंतु हमेशा हम लोगों को सरकार से उपेक्षा ही हाथ लगी है। आज दिनांक तक सरकार द्वारा हमारे हित में ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि जिससे ग्राम रोजगार सहायक, सहायक सचिव एवं उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके। और जीवन स्तर ऊपर उठ सके  जिससे आहत होकर हम सभी 14 से 18 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। यदि शासन द्वारा उक्त अवधि में कोई ठोस निर्णय नही लिया गया तो 18 मार्च के बाद हम सभी आंदोलन पर चले जाएंगे।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान, प्रधान संपादक IND28.COM