-आधे घंटे तक जाम में फसे रहे सैकड़ों वाहन

-क्रेन चालक लापरवाही से लटकाकर ले जा रहा था वजनी बोर्ड, हो सकता था गंभीर हादसा

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के बेरखेड़ी चौराहे पर मध्यप्रदेश टूरिज़्म हलाली बोर्ड को निकालते समय लंबा जाम लग गया। यह जाम लगभग आधे घंटे तक लगा रहा। इस दौरान भोपाल और विदिशा की और जाने वाले सैंकड़ों वाहनों की लंबी-लंबी लाइने लग गई। एक एम्बुलेंस भी जाम में फस गई जो भोपाल से विदिशा की और जा रही थी। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग बेरखेड़ी चौराहे पर लगा हुआ एमपीटी सम्राट अशोक सागर हलाली का बोर्ड बदलकर दूसरा लाएगा। क्योंकि यह बोर्ड पुराना हो गया था और उसमें जंग भी लग गई थी। इसलिए बोर्ड को निकाला गया है। वहीं लोहे का टनों वजनी बोर्ड निकलने समय सुरक्षा का बिल्कुल भी ध्यान नही रखा गया। क्रेन मशीन वजनी बोर्ड को लटकाकर हाइवे सड़क से ले जा रही थी। जबकि उसी समय सैंकड़ों राहगीर मोटरसाइकिल से और पैदल मौके पर खड़े थे। अगर बोर्ड गिर जाता तो मौके पर गंभीर हादसा होने की संभावना थी। वो तो गनीमत रही कि कोई हादसा नही हुआ।

भोपाल विदिशा हाइवे से प्रतिदिन निकलते हैं 10 हज़ार वाहन---

भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 से दिन भर में लगभग 10 हज़ार छोटे बड़े वाहन निकलते हैं। जो यूपी, दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में जाते हैं। यहां से बड़े बड़े ट्राले और ट्रक क्षमता से अधिक माल लेकर सड़क से निकलते हैं। वहीं कुछ बड़े भारी वाहन भी यहां से गुजरते हैं। हाइवे 18 पर यातायात का अत्यधिक दबाब रहता है। इसलिए स्थानीय ग्रामीण कई बार हाइवे को 4 लाईन करने की मांग कर चुके हैं।

इनका कहना है।

बेरखेड़ी चौराहे पर लगा हुआ एमपीटी सम्राट अशोक सागर हलाली का बोर्ड पुराना हो गया था। उसमें जंग भी लग गई थी। इसलिए पुराने बोर्ड को निकाला गया है। और नया बोर्ड लगाया जाएगा।

कालूराम मीणा, सरपंच ग्राम पंचायत खोहा।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28