अल्लाहुम्मा लब्बेक पड़ते हुए रवाना हुए हज यात्री, सलामतपुर से 3 लोगों का सरकारी कोटे से चयन
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
मजहबे इस्लाम के पांच अहम रुक्न में से एक खास फरीजा हज यात्रा है जिस पर जाने की तमन्ना हर मुसलमान की दिल में होती है। उस अहम फरीजे को अदा करने के लिए इस बार सरकारी कोटे से सलामतपुर कस्बे से 3 लोगों का नंबर आया है। जिसमें तारीख के एतबार से मोहम्मद फैसल खान अपनी मां और पत्नी के साथ रवाना हो चुके हैं। वहीं मोहम्मद फैसल खान सलामतपुर रायसेन के वरिष्ठ व मध्यप्रदेश शासन से अधिमान्य पत्रकार अदनान खान के बड़े भाई हैं। वह हज के सफर के लिए रवाना हुए उससे पहले वह अपने घर से भोपाल हज हाउस पहुंचे। जहां पर हज यात्रा से संबंधित बातें मौलाना ने उपस्थित लोगों के सामने व्यक्त की। यहां पर लोगों ने अपनी दुआओं के साथ उन्हें तलविया पढ़ाते हुए रवाना किया। फैसल खान लोगों से मुलाकात करते हुए विदा हुए। रास्ते भर सभी संप्रदाय के लोगों द्वारा फूल मलाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। और अपने लिए दुआ की दरखास्त की। इस दौरान फैसल खान लोगों से गले मिलते समय जाने अनजाने में हुई गलती के लिए माफी मांगते नजर आए। हज हाउस से सभी हाजियों को बस के द्वारा भोपाल एयरपोर्ट ले जाया गया। रास्ते भर सभी हाजी अल्लाहुम्मा लब्बेक पड़ते हुए जा रहे थे। कस्बे के हाजियों ने दूसरी फ्लाइट जो हज यात्रा के लिए भोपाल एयरपोर्ट से रवाना हुई है उसमें सुबह साढ़े पांच बजे सऊदी अरब के जद्दा के लिए उड़ान भरी।