हलाली डैम से जिले में रबी फसल के लिए नहर में छोड़ा 50 क्यूसेक पानी, किसानों ने खेतों में शुरू किया पलेवा
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
सम्राट अशोक सागर परियोजना के हलाली डेम से रबी फसलों की सिंचाई के लिए रायसेन जिले के लिए नहरों में पानी छोड़ा गया है। नहर में पानी आने के साथ ही दीवानगंज क्षेत्र के किसान खेतों में पलेवा करने लगे हैं। साथ ही किसानों के द्वारा धान की कटाई भी की जा रही है। बता दें कि हलाली डैम में से 10 नवंबर को 50 क्यूसेक पानी पानी छोड़ा गया था जो मंगलवार को नहरों में आ गया है। मंगलवार से किसान पलेवा की तैयारीयों में लग गए हैं। वहीं दीवानगंज क्षेत्र की बात करें तो अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तीन क्यूसेक पानी ही नहर में छोड़ा गया है।