हलाली डैम पर उमड़ी भीड़, जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेते दिखे पर्यटक

-हलाली डेम पर सुरक्षा के नही हैं कोई इंतेज़ाम
-रविवार को सैंकड़ों की संख्या में भोपाल, विदिशा, रायसेन से हलाली डेम पहुंचते हैं पर्यटक
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
बारिश का मौसम और रविवार की छुट्टी इन दोनों के मेल ने रायसेन जिले के प्रसिद्ध हलाली डैम पर पर्यटकों की भारी भीड़ जुटा दी। भोपाल, विदिशा, बैरसिया और रायसेन सहित दूर-दराज से लोग प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने यहां पहुंचे। लेकिन इस दौरान कई पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर ऊंची और फिसलनभरी जगहों पर सेल्फी लेते नजर आए।भीड़ भाड़ और असावधानी के बीच यह नज़ारा चिंता का विषय बन गया है। जानकारों का कहना है कि हलाली डैम पर पहले भी कई बार लापरवाही के चलते जानें जा चुकी हैं। इसके बावजूद लोग न तो सतर्क हो रहे हैं और न ही पूर्व की घटनाओं से सबक ले रहे हैं।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि डैम पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और खतरनाक स्थानों पर चेतावनी बोर्ड और बैरिकेड्स लगाए जाएं ताकि इस तरह की लापरवाही से कोई अनहोनी न हो।
पिकनिक मनाने आए पर्यटक जान खतरे में डालकर सेल्फी लेते नज़र आए--रविवार को हलाली डेम पर सैंकड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंच गए और चट्टानों पर खड़े होकर जान हथेली पर रखखर सेल्फी लेते नज़र आए। जबकि दो वर्ष पहले ही सेल्फी लेते समय छरछरी में गिरकर महिला की मौत हो गई थी। महिला का शव 7 घंटे की मशक्कत के बाद ढूंढा जा सका था।उस समय डेम की छरछरी का बहाव इतना तेज़ था कि महिला का शव शाम तक भी नही मिल सका था। कोलार भोपाल से पति पत्नी दोनों हलाली डेम घूमने के लिएं आए थे। हिमानी मिश्रा पत्नी डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी कोलार भोपाल घूमते समय हलाली डेम के पुल की बाउंड्री पर मोबाइल से सेल्फी ले रही थीं। इसी दौरान पांव फिसलने से डेम की छरछरी में तेज बहाव के साथ बह गईं। पुलिस व गोताखोरों की काफी मशक्कत के बाद 7 घंटे में महिला का शव मिल पाया था। और उसके पहले भी भी अशोका गार्डन भोपाल निवासी 24 वर्षीय युवक राहुल भास्कर की भी हलाली के वेस्टवियर छरछरी में डूबने से मौत हो गई थी। युवक का शव भी दूसरे दिन सुबह बरामद हुआ था। वहीं हलाली डेम के पास मिनी पचमढ़ी के कुंड में भोपाल अशोका गार्डन क्षेत्र के तीन युवकों ने सेल्फी लेने के चक्कर में पैर फिसल जाने के कारण डूबने से अपनी जान गवां दी थी। हलाली डेम पर प्रत्येक शनिवार व रविवार को हज़ारों लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। इस दौरान अपनी जान के साथ खिलवाड़ करते हुए छरछरी के तेज बहाव में पहुंचकर नहाते हैं। डेम पर सुरक्षा के कोई इंतेज़ाम नही है। इसलिए यहां पर कोई न कोई दुर्घटना हर वर्ष होती है।
2 जिलों की क्षेत्र सीमा के चक्कर में हमेशा रहता है विवाद--हलाली डेम और मिनी पचमढ़ी पर 2 जिलों रायसेन और विदिशा थानों की क्षेत्र सीमा को लेकर हमेशा विवाद की स्तिथि बनती है। क्योंकि दोनों ही जगह के कुछ क्षेत्र रायसेन जिले के सलामतपुर थाना और विदिशा जिले के खामखेड़ा चौकी थाने के अंतर्गत आते हैं। कई बार बड़ी दुर्घटना के वक्त दोनों ही थाने अपनी ज़िम्मेदारी एक दूसरे पर डालकर बचते रहते हैं।
इनका कहना है
रविवार को हलाली डेम पर आसपास क्षेत्र के रहवासी काफी संख्या में मौके पर पहुंच गए थे। जानकारी मिलते ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौके पर भेजा गया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।