पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर धारदार हथियार से हमला, कंधे पर आई चोट
-सलामतपुर पुलिस ने मारपीट का मामला किया कायम
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश पर एक युवक के साथ मारपीट की वारदात हो गई। मारपीट में युवक के कंधे पर धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया गया। सलामतपुर पुलिस ने आरोपी पर 294, 323, 506 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध विवेचना में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फरियादी गजराज अहिरवार पिता गुलाब सिंह अहिरवार निवासी बेरखेड़ी टुंडा को गांव के ही आरोपी सीताराम अहिरवार ने मां बहन की गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर धारदार हथियार से कंधे पर चोट पहुंचा दी। जिसकी वजह से गजराज अहिरवार के कंधे में गहरी चोट आई है। पुलिस ने युवक का प्राथमिक उपचार सांची सिविल अस्पताल में कराने के उपरांत मामले को जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों ही परिवार का रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर सीताराम अहिरवार ने गजराज अहिरवार के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।