-स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल, ज़िम्मेदार नही दे रहे ध्यान

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

दीवानगंज और अंबाड़ी क्षेत्र के गांवों में तेंदुए का मूवमेंट बना हुआ है। वन विभाग की टीम भी तेदुएं को पकड़ने का प्रयास नही कर रही है। जिसकी वजह से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। अभी हाल में ही तेंदुए ने फिर से दीवानगंज के ढोलाघांट नाना ढाबा के पीछे खेत मे बने घर के पास चर रहे विशाल ठाकुर के गाय के बछड़े पर पहाड़ी से नीचे उतरकर हमला कर दिया। हमले में गाय का बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया।लोगो ने बताया की 2 दिन पहले भी जंगल में चरने गई अंबाडी निवासी नंदू मालवीय की बकरी पर भी तेंदुए ने हमला कर दिया था। जिससे बकरी की मौत हो गई थी। वहीं तेंदुए के मूवमेंट से लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि पास में ही लगा हुआ जंगल है। वहां से तेंदुआ आ गया होगा। कर्मचारियों को भेजकर मौके का जायजा लिया जाएगा। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले भी दीवानगंज और अम्बाडी क्षेत्र में भी तेंदुए का आतंक रहा जिससे तेंदुए ने कई पालतू मवेशियों पर भी हमला कर दिया था जिसकी वजह से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM