अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

जहां सरकार द्वारा दावा किया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में नलजल योजना के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा है। मगर इन दावों की हकीकत कुछ और ही है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया है सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गीदगड़ के ग्राम हिनोतिया भंवरखेडी के ग्रामीण बड़ी संख्या में रायसेन कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। यहां पर ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि उनके गांव में नल जल योजना के तहत बोर तो करवा दिया गया है। मगर अभी तक ना तो बोर में मोटर डाली है और ना ही नल जल योजना के तहत पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है। जिससे ग्रामीणों को पानी की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव में एक ही है उसी के सहारे पूरा गांव पीने के पानी के लिए निर्भर है। महिलाएं दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर हैं कई बार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM