सांचेत सहित आसपास क्षेत्र में सोयाबीन की फसल में रिंग कटर और इल्ली का प्रकोप
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बा सांचेत में रिंग कटर और इल्ली से बचाने के लिए किसान सोयाबीन पर स्प्रे कर रहे हैं। सांचेत के किसान बलवीर सेन द्वारा बताया गया की समय-समय पर हो रही बारिश और मौसम खुला होने से इस बार चारों ओर हरियाली छाई हुई है। सोयाबीन की फसल करीब एक माह की हो चुकी है। इस बीच सोयाबीन पर कहीं-कहीं रिंग कटर और झल्ली लगने लगी है। इससे बचाव के लिए सांचेत सहित आसपास के किसान कीटनाशक दवाई का स्प्रे कर रहे हैं।
कस्बा सांचेत के किसान बलवीर सेन ने बताया कि लगातार बारिश के बाद मौसम खुलते ही सोयाबीन पर रिंग कटर और इल्ली की मार होने लगी है। इसके चलते पहले से ही सावधानी बरतते हुए कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर रहे हैं। राजकुमार कुशवाह ने बताया कि रिंग कटर व झल्ली लगने का समय आ चुका है। किसान कीटनाशक दवाई डाल रहे हैं। रिंग कटर पौधे के तने को चारों ओर काट देती है, इसमें से अंडा देती है जिससे झिल्ली पैदा होती है। इस कारण पौधे की वृद्धि रुक जाती है। समय रहते प्रबंध कर लेने पर फसलों को नुकसान नहीं होता है।