भोपाल। IND28.COM
28वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 4 जनवरी से ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेला जाएगा। इसमें शहर व प्रदेश के करीब 480 मीडिया से जुड़े क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट चार ग्रुप में खेला जाएगा। इसमें मीडिया के एलीट और प्लेट ग्रुप के अलावा कार्पोरेट और डिपार्टमेंटल मुकाबले भी खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के कुछ मैच बाबे आली और फेथ ग्राउंड पर भी होंगे। उदघाटन चार  जनवरी को सुबह 9.30 बजे ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। उदघाटन अवसर पर इंदौर जर्नलिस्ट इलेवन और भोपाल जर्नलिस्ट इलेवन के बीच एक मैत्री मैच खेला जाएगा। सभी मैच कलर ड्रेस में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट टी-20 फार्मेट में खेला जाएगा। हर साल की तरह प्रति दिन दो मैच होंगे। पहले मैच के बाद मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड समारोह होगा। मीडिया ग्रुप में खेलने के लिए सभी टीमों को अपने सभी 15 खिलाड़ियाें  की सेलरी स्लिप  के अलावा पीएफ अकाउंट नंबर देना भी अनिवार्य है। इच्छुक टीमें 31 दिसंबर तक अपनी टीमों की ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर आयोजन समिति के सदस्यों के पास जमा कर सकती है। इसके बाद प्रवेश पर विचार नहीं किया जाएगा।

न्यूज़ सोर्स : सना उल्लाह खान भोपाल