-आधे घंटे तक भोपाल विदिशा हाइवे पर बने रहे जाम के हालात

-स्टेट हाइवे 18 को 4 लाइन करने से हादसों में आएगी कमी

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सलामतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 पर बेरखेड़ी चौराहा के पास शुक्रवार को एक ट्राला अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया था। शनिवार को इस ट्राले को क्रेन की मदद से सीधा किया गया। जिसके दौरान हाईवे पर भारी जाम लग गया। ट्राले को खेत से निकाल कर सीधा करने का काम शनिवार को शुरू किया गया था।क्रेन चालक मशीन को हाइवे पर खड़ी कर कंटेनर ट्रक को सीधा कर रहा था। इसी वजह से भोपाल से विदिशा जा रहे और विदिशा की और से भोपाल जा रहे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लगभग आधे घंटे से ज्यादा समय तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए सलामतपुर पुलिस थाने का बल तैनात किया गया। ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। क्रेन द्वारा ट्राले को सीधा करने के बाद सड़क को पूरी तरह से साफ कर दिया गया और धीरे-धीरे यातायात सामान्य हो गया।

स्थानीय रहवासियों ने की स्टेट हाइवे को 4 लाईन करने की मांग---

भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28