सांची में सड़क पर खड़े वाहनों से ट्रैफिक जाम, पुलिस बनी तमाशबीन

वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची नगर के प्रमुख बस स्टैंड क्षेत्र में इन दिनों अव्यवस्थित यातायात और सड़कों पर मनमाने ढंग से खड़े किए जा रहे वाहनों ने राहगीरों का जीवन मुश्किल कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हो रहा है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर प्रशासन पूरी तरह मौन दिखाई दे रहा है।शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र बस स्टैंड पर दिनभर ऑटो, कार और बाइक सड़कों के बीचोबीच खड़े रहते हैं। वाहन चालक बेखौफ होकर होटलों में बैठ जाते हैं या अन्य कार्यों में व्यस्त हो जाते हैं, जबकि आम नागरिक और यात्री जाम से जूझते रहते हैं। सड़कों पर जगह-जगह खड़े वाहन दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता से हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस समस्या को पुलिस के संज्ञान में लाया है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल आश्वासन ही मिले हैं। नतीजतन, अब वाहन चालकों को न पुलिस का डर है और न ही कानून का सम्मान। कई बार मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक रुकने के कारण एंबुलेंस व आपातकालीन सेवाओं को भी बाधा होती है, जो चिंता का विषय है।नगरवासियों का आरोप है कि पुलिस केवल दिखावे के लिए मौजूद रहती है, जबकि वास्तविक नियंत्रण और निगरानी के नाम पर कुछ नहीं किया जा रहा। यदि यही हाल रहा, तो यह समस्या जल्द ही एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।नगरवासियों की मांग है कि प्रशासन तत्काल प्रभाव से सड़कों पर खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करे, साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।