सलामतपुर थाना प्रभारी ने फरिश्ता बनकर बचाई एक्सीडेंट में घायल युवक की जान, अस्पताल में कराया भर्ती

-एक्सीडेंट में घायल युवक को सलामतपुर थाना प्रभारी ने अपनी कार से पहुंचाया अस्पताल, बची जान
-माना पेट्रोल पंप के पास पुलिया से टकरा गई थी बाइक, 1 युवक की मौके पर ही मौत, 1 का पैर फैक्चर
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
ओबेदुल्लागंज से लौट रहे सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी की तत्परता के चलते दुर्घटना में गंभीर घायल एक युवक को समय रहते सहायता मिल गई। और उन्होंने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया। जिससे उसकी जान बच गई। श्री रघुवंशी ने बताया कि शनिवार दोपहर के समय वह औबेदुल्लागंज से सलामतपुर थाने लौट रहे थे तभी रास्ते में माना पेट्रोल टैंक वाली पुलिया से एक मोटरसाइकिल टकरा गई और आकाश गोस्वामी पिता अमर गिरी गोस्वामी उम्र 20 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई और अर्पित गोस्वामी पिता विनोद गोस्वामी उम्र 19 साल दुर्घटना में गंभीर घायल हो गया। दोनों ही निसद्दीखेड़ा थाना देवनगर में रहते हैं। दोनों युवक महादेव पानी से अपने घर वापस जा रहे थे। और मोटरसाइकिल तेज़ गति से चलते हुए अनियंत्रित होकर माना पेट्रोल पंप वाली पुलिया से स्वयं ही टकरा गए। सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने घायल अर्पित गोस्वामी को तत्काल अपनी प्रायवेट कार से ले जाकर रायसेन जिला चिकित्सालय में समय रहते भर्ती कराया। जिसकी वजह से युवक की जान बच सकी। बताया जा रहा है कि अर्पित गोस्वामी का पैर फैक्चर हो गया।