सांचेत में विपिन साहू ने कराया खाटू श्याम का जागरण
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बा सांचेत के साहू परिवार द्वारा एक शाम श्याम के नाम पर खाटू श्याम का दरबार सजाया गया।रात्रि जागरण में भजन खाटू श्याम का दरबार सजाकर भजनों की प्रस्तुति दी।जिसमें भजन गायिका राजलक्ष्मी नामदेव गुना और विशाल शर्मा विदिशा रजत साहू विदिशा वालों द्वारा खाटू श्याम का विपिन साहू के दुकान के सामने दरबार सजाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भजनों के साथ रात्रि जागरण भी किया। जिसमें बाबा खाटू श्याम का विशेष फूलों से श्रंगार किया गया और छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया जिसमें भजनों की धुन पर थिरकते श्रद्धालुओं ने भक्ति की। बाबा का आकर्षक श्रृंगार सजाया और श्याम बाबा की पवित्र ज्योत प्रज्ज्वलित कर भोग लगाया गया।इस अवसर पर क्षेत्र के भजन गायक कलाकारों ने बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। वहीं सांचेत की बच्चियों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी।