नकतरा में हुआ खाटू श्याम बाबा का रात्रि जागरण
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM
कस्बा नकतरा चौराहा पर खाटू श्याम बाबा जागरण कार्यक्रम में विदिशा के श्याम सेवा मंडल विदिशा द्वारा प्रस्तुति एवं भजन गायकों ने भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। भजनों पर भक्त खूब झूमे और जमकर उद्घोष लगाए, गणेश महोत्सव के साथ-साथ वातावरण भक्तिमय हो गया। आयोजक समिति श्याम मित्र मंडली प्रमुख लोकेश साहू द्वारा निज निवास सांवरिया ब्यूटी पार्लर स्थल पर हुए जागरण में नगर समेत आसपास के गांवों के श्रद्धालु भी उमड़ पड़े। जागरण में मंडली के भजन गायक अंशमान विश्वकर्मा ने भजनों की शुरूआत की। इसके बाद भजन गायिका अंजली शर्मा ने सुरीली आवाज में भजन प्रस्तुत किए तो श्रद्धालु झूमे बिना रह सके। हारे के सहारे आजा, हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे, गजब मेरे खाटू वाले पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर पंडित विशाल शर्मा द्वारा भव्य दरबार, सजाकर छप्पन भोग, फूलों की वर्षा की गई। अंत में खाटू श्याम बाबा की आरती के बाद प्रसाद बांटा गया।