-8 साल में साईकिल से 1 लाख 8 हज़ार 271 किलोमीटर का सफर कर चुके हैं तय

-शुक्रवार को सलामतपुर पहुंचकर लोगों को किया जागरूक, साइकिल से कन्याकुमारी तक जाएंगे बुज़ुर्ग

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

जहां आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों को अपने बारे में भी सोचने का वक्त नहीं है। ऐसे समय में एक बुजुर्ग जो हरियाणा के तस्वीर फोगाट पिछले 8 साल से साइकिल से भारत यात्रा कर लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए जागरुक कर रहे हैं। शुक्रवार को भोपाल विदिशा हाईवे 18 से गुजरते वक्त सलामतपुर पहुंचने पर उन्होंने बताया कि वह अब तक 8 साल के दौरान साइकिल से 1 लाख 8 हजार 271 किलोमीटर सफर तय कर चुके हैं। और अब वह हैदराबाद, बेंगलुरु, मद्रास से होते हुए आगे कन्याकुमारी तक जाएंगे। उन्होंने बताया कि वह साइकिल से यात्रा कर  लोगों को बताते हैं कि हमें जो अंग्रेजों से आजादी मिली है। बहुत बेश कीमती है। अंग्रेजों ने हमें थाल में सजाकर आजादी नहीं दी है। आजादी के लिए लाखों वीर और वीरांगनाओं ने अपना बलिदान दिया है। शहीद हुए हैं। उन्होंने आगे बताया कि दुख होता है आज यह बात कहते हुए की क्रांतिकारीयों में से किसी एक को भी आज याद नहीं किया जाता है। हम पूरे देश में घूमकर मुहिम चलाते हैं कि शहीदों को याद करें। शहीदों को सम्मान दें, शहीदों के सपनों का भारत बनाएं, वहीं स्वदेशी अपनाओ और देश बचाओ का वह नारा लगाते हैं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी सामान खरीदने, स्वदेशी भाषा बोलने के लिए लोगों को जागरुक करते हैं। क्योंकि स्वदेशी के भाव से ही यह राष्ट्र विश्व गुरु बन सकता है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM