दीवानगंज में ग्रामीणों को दी PM जनमन योजना की जानकारी, रैली निकालकर किया जागरूक
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत शनिवार को सांची जनपद की ग्राम पंचायत दीवानगंज में रैली निकालकर ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही कल्याणकारी और विकासमूलक कार्यक्रमों की भी जानकारी दी जा रही है। इस दौरान स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा टीएचआर एवं पोष्टिक आहार की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में पंचायत की पूर्व सरपंच इमरती बाई मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक, उप सरपंच शमीम खान, बादाम विश्वकर्मा, सचिव रामप्रसाद मालवीय, शिक्षा विभाग से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित स्कूल के शिक्षक और आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता सहायिकाएं मौजूद रही। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों और जरूरतमंदों को आधार, समग्र, जाति प्रमाण पत्र, खाद्यान्न पर्ची, उज्जवला गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, सुरक्षित मातृत्व अभियान, जनधन खाता, छात्रवृत्ति, वनाधिकार पट्टे, केसीसी कार्ड, सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।