शासकीय माध्यमिक शाला डंडेरा में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर महोदय अरविंद कुमार दुबे के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव 2024 मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के उपलक्ष में एकीकृत माध्यमिक शाला डंडेरा के वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप पालन के अंतर्गत एकीकृत माध्यमिक शाला डंडेरा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें विशेष रूप से जन शिक्षक रघुवीर भदोरिया एवं दीपक सर उपस्थित रहे। इस रैली में बच्चों, शिक्षकों के साथ साथ समस्त ग्रामवासियों ने भी सहभागिता की। शाला की प्रभारी कविता साहू, राम बाबू विश्वकर्मा प्रदीप मरकाम राहुल साहू, राजेश लोधी दामोदर लोधी, विशाल लोधी दीवान लोधी आदि सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। एवं सभी ग्रामवासियों के द्वारा शपथ ली गई कि हम लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कर ग्राम का नाम रोशन करेंगे।