-आदतन अपराधी है आरोपी, सलामतपुर थाना क्षेत्र का मामला

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में पांच डिसमिल भूमि को लेकर विवाद हो गया। विवाद में आरोपी ने फरियादी के साथ गाली गलौच करते हुए शांति व्यवस्था को भंग कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन अपराधी है। और वह पहले भी कई अपराधों में शामिल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपी राजेन्द्र विश्वकर्मा पिता प्रेम नारायण विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी सेमरा हाल निवासी गली नम्बर दो सुभाष नगर विदिशा का नसीम पिता ईमाम बक्श निवासी सेमरा से पांच डिसमिल भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर राजेन्द्र शुक्रवार को सेमरा गांव में नसीम की दुकान पर पहुंचा था और ज़मीन देने की बात कहने लगा। नसीम ने कहा कि नपती करा लो तुम्हारी ज़मीन निकलेगी तो ले लेना। इतना सुनते ही आरोपी राजेन्द्र विश्वकर्मा गुस्से से भड़क गया और नसीम के गाली गलौज करने लगा। नसीम ने मामले की जानकारी पुलिस को दी तो टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार के दिन आरोपी राजेन्द्र को धारा 170 बीएनएसएस के मामले में सांची न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को 8 नवंबर तक जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं।

इनका कहना है।

आरोपी राजेन्द्र के विरुद्ध शांति भंग करने के मामले में धारा 170 बीएनएसएस के मामले में शनिवार को सांची न्यायालय पेश किया गया था। जहां से उसे 8 नवंबर तक जेल भेजने का आदेश दिया गया है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28