गर्मी शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में गहराने लगा जल संकट
-जलस्तर पहुंचा नीचे, नल जल योजना के तहत घर तक आने वाले पानी के इंतजार में महिलाएं
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची जनपद क्षेत्र में गर्मी के तेवर तीखे होने के साथ ही जल समस्या इन दिनों विकराल रूप धारण करने लगी है। अगर इसी तरह गर्मी बढ़ती रही तो आम जनजीवन को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। गर्मी के कारण जलस्तर घटता जा रहा है। सांची विकासखंड के ऐसे दर्जनों गांव हैं, जहां जल स्तर में गिरावट के कारण नलों में पानी आना बंद हो गया है। जिन ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना है फिर भी लोगों के घरों तक नलों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। और पानी का इंतजार भी ग्रामीणों को करना पड़ रहा है।
कुछ दिन पूर्व बच्चों ने रैली निकालकर पानी बचाने का दिया था संदेश---मानव विकास सेवा संघ सागर द्वारा लोग आधारित विकास प्रक्रिया के अंतर्गत सांची जनपद के भगवंतपुर गांव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जल संरक्षण दिवस मनाया गया था। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और ग्रामीणों को रैली के माध्यम से जल बचाएं जीवन बचाए के नारे लगा-लगाकर ग्रामीणों को जल बचाने हेतु जागरूक किया गया। परियोजना के एनिमेटर जितेंद्र अहिरवार एवं शिक्षक कैलाश मालवीय एवं गांव के युवा धनराज आदि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि सांची जनपद के कई गांवों में गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी की समस्या प्रारंभ हो जाती है। पानी का स्तर काफी नीचे चला जाता है और हैंडपंप से भी पानी आना बंद हो जाता है। ऐसी स्तिथि में ग्रामीणों को पानी की कमी का सामना करना पड़ता है। और पीने के पानी के लिए दूर दूर तक जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति से जागरूक करने के मकसद से ही बच्चों ने गांव में रैली निकालकर ग्रामीणों को पानी की बर्बादी करने से रोकने और पानी को सहेजने के लिए जागरूक किया था।