सतीश मैथील/जयदीप नेेेेमा सांचेत रायसेन। IND28.COM

गर्मी में जल सेवा राहगीरों को निशुल्क पानी उपलब्ध करा रहे देवेंद्र नामदेव द्वारा अहमदपुर मार्ग पर राहगीरों के लिए जल की व्यवस्था की गई है ।भीषण गर्मी में राहगीरों व ग्रामीणों को को पानी उपलब्ध कराकर सच्ची मानव सेवा कर रहे हैं। ऐसे लोग हजारों रुपए खर्च कर लोगों को पानी चौबीस घंटे पानी उपलब्ध करा रहे हैं। अहमदपुर मार्ग पर देवेन्द्र नामदेव चार सालों से अपने कुएं से गर्मी के चार महीने लोगों को पानी उपलब्ध करवा रहे हैं। कुआ से सैकड़ों फीट दूरी तक पाइप लाइन डालकर लोगों को पानी उपलब्ध करा रहे हैं। नामदेव ने अपने खर्च पर राहगीरों को मटकों को पानी ओर बड़े बड़े पांच सो लीटर के ड्रम से उपलब्ध करवा रहे है। पानी ठंडा बना रहे इस के लिऐ पानी जहा रखा है वहा पर कूलर लगा रखे है साथ ही पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्थाएं करवा रहे है। भीषण गर्मी में राहगीरों के सूखे कंठ तर करने के लिए प्याऊ खुलवाई गई है।क्षेत्र में कई स्थानों पर पाइप लाइन डालकर लोगों को ठंडा पानी पिलाकर सेवा की जा रही है। इन दिनों तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा पानी पीने मिल सके इसी भावना से ठंडे पानी की व्यवस्था कराई गई है।देवेन्द्र नामदेव पिछले कई सालों से लोगों को निशुल्क पिला रहे पानी अपने कुएं से पाइप लाइन डालकर लोगों को दे रहे पानी। गांव के सरपंच शर्मा ने बताया गांव से करीब एक हजार फीट दूरी पर स्थित अपने कुएं से तीन इंच पाइप लाइन डालकर लोगों को पीने के लिए पानी उपलब्ध करवा रहे है। इस दौरान बिजली आते ही गांव के लोगों की पानी की भीड़ लग जाती हे।

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM