विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना प्रभारी ने की वाहनों की जांच पड़ताल, 2 वाहनों पर कार्रवाई
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
विधानसभा चुनाव को लेकर रायसेन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन पर मतदान निष्पक्ष सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले भर में एसएसटी चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जिसके द्वारा आने जाने वाले सभी वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है। इसी के मद्देनजर मंगलवार को सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर चार पहिया वाहनों की जांच पड़ताल की। विदिशा व भोपाल की और से आने वाले चार पहिया वाहनों की डिग्गी खोलकर जांच भी की गई। वहीं दो कार चालकों से बिना सीट बेल्ट के कार चलाने पर एक हज़ार रुपए समन शुल्क वसूला गया। गौरतलब है कि आचार संहिता लगने के बाद से ही भोपाल विदिशा हाइवे पर एसएसटी चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इन पर तैनात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों ने सख्ती शुरू कर दी है। जिसके काफी अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही एसएसटी चेक पोस्ट पर 2 वाहन चालकों से केश जप्त किया गया था। जिनमें वाहन क्रमांक एमपी 40 सीए 7058 इकोस्पोर्ट की जांच के दौरान आकाश जैन के पास से नगद 21 लाख रुपए से अधिक राशि और चांदी की पांच ईट जप्त की गई थीं। वहीं एक अन्य व्यक्ति के पास से पौने दो लाख रुपए केश जप्त किए गए थे।
इनका कहना है।
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर थाना क्षेत्र में भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे पर दीवानगंज के पास एसएसटी चेक पोस्ट बनाया गया है। जिस पर 24 घंटे हाइवे से निकलने वाले वाहनों की जांच पड़ताल लगातार हो रही है। मंगलवार को 2 कार चालकों पर कार्रवाई कर एक हज़ार रुपए समन शुल्क वसूला गया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।