सरार पंचायत में चल रहे अवैध ईट भट्टों की शिकायत के बाद जांच करने पहुंचा माइनिंग विभाग का अमला
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जिले के सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सरार में अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्टे की शिकायत सरार पंचायत के सरपंच नरेश चौधरी ने दो बार जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से की थी। गुरुवार को माइनिंग विभाग का अमला जांच करने के लिए मौके पर पहुंचा। माइनिंग इंस्पेक्टर सुमित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि ग्राम पंचायत सरार में अवैध रूप से ईंट भट्ट चल रहा है। जांच में पता चला कि दो बड़े गड्ढे खोद रखे हैं और ईंटों का निर्माण चल रहा है जिसकी कोई परमिशन नहीं है। पंचनामा तैयार कर कार्यवाही की जाएगी। इस ईट भट्टे का संचालन करने वाले व्यक्ति दस्तावेज के साथ कार्यालय कल बुलाया है। वही पंचायत सरपंच नरेश चौधरी का कहना है कि अवैध रूप से संचालित हो रहा है ईंट भट्टे की मैने दो बार कलेक्ट्रेट कार्यालय में शिकायत की और सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की है। माइनिंग विभाग का अमला आज आया था सिर्फ रस्म अदायगी कर कर वापस चला गया और कोई कार्यवाही नहीं की।