अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18  सलामतपुर थाने के दीवानगंज एसएसटी पॉइंट पर रविवार रात्रि रायसेन के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान रायसेन एसडीएम पीके शाक्य, एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, सांची नायब तहसीलदार नियति साहू और सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने विदिशा की और से भोपाल की तरफ जाने वाले वाहनों की जांच की। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने जिले में नगदी, शराब, मादक पदार्थो, कीमती वस्तुओं और फ्रीबीज के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखते हुए नियमानुसार जांच कर कार्यवाही करने और एफएसटी, एसएसटी सहित अन्य दल को सजग रहने और सघन जांच करने के निर्देश दिए हैं।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM