ब्राह्मण महासभा ने की पुनीत दुबे की मौत पर सीबीआई जांच की मांग
सईद नादां बेगमगंज रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
जिले के उदयपुरा निवासी पुनीत दुबे की इंदौर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर ब्राह्मण महासभा बेगमगंज एवं सुल्तानगंज के द्वारा शुक्रवार को जुलूस के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीम सौरभ मिश्रा को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम देकर मांग की गई है कि ब्राह्मण परिवार के प्रतिभावान बालक पंडित पुनीत दुबे के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में घटित हुई घटना की जांच सीबीआई से कराई जाए ताकि असहाय ब्राह्मण परिवार को न्याय मिल सके ।ब्राह्मण महासभा के प्रमुखजनों में अध्यक्ष पंडित जय गोविंद दुबे , पूर्व अध्यक्ष पं .राकेश भार्गव , पं. ऋषि राज शर्मा , अशोक शर्मा , बसंत शर्मा , जुगल किशोर देवरिया , वीरेंद्र शर्मा , शिवनारायण रावत ,रामकृष्ण पांडे , सुनील शर्मा ,किशोर तिवारी , पंकज तिवारी , सत्यजीत दुबे , पवन दुबे ,प्रदीप मिश्रा , शिवनारायण मुंशी , लक्ष्मी नारायण शर्मा ,रवि शंकर पाठक ,राजेन्द्र उदैनिया , अशोक पाठक , रवि वैध , राहुल तिवारी , विनय शर्मा ,गजेंद्र दुबे इत्यादि सहित भारी संख्या में मौजूद ब्राह्मण समाज के लोगों ने ज्ञापन दिए जाने के साथ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच करने की मांग रखी है ।उनका आरोप है कि जिन परिस्थितियों में बालक की मौत हुई है उससे प्रतीत होता है कि वह किसी न किसी षड्यंत्र का शिकार हुआ है।