वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

मंगलवार को नगर में धनतेरस से लगाने वाली पटाखा दुकानों के लाइसेंस एवं अन्य जांच करने प्रशासन पहुचा और पटाखा बाजार में जांच की। और पटाखा व्यापारियों के आवश्यक निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार नगर भर मे धनतेरस का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।तथा आज से ही दीपावली पर्व की शुरुआत हो गई है नगर विभिन्न रोशनी से रोशन हो गया। दुकानों पर भी सजावट की गई है तथा लोग भी अपने त्योहारी सामान खरीदारी के लिए बाजार में उमड पडे। बाजार में भी खासी भीड़ दिखाई दी। पशुचिकित्सालय परिसर मे पटाखा व्यापरियों ने भी अपनी पटाखा दुकान लगा ली है पटाखे विक्रय हेतु जिला प्रशासन व्यापारियों को लाइसेंस जारी करता है बिना लाइसेंस विक्रम पर प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रखा है जिससे पटाखे व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों के लाइसेंस लेकर ही पटाखे बेच सकते है। पटाखा बाजार में अतिरिक्त तहसीलदार नियति साहू एवं थाना प्रभारी मानसिंह चौधरी दलबल सहित पटाखे बाजार की जांच करने पहुंचे। इस अवसर पर सभी पटाखे दुकान के लाइसेंस चैक किये गए एवं व्यापारियों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अधिकारियों ने व्यापारियों से सावधानी बरतने के निर्देश दिये एवं कहा गया है पटाखे बाजार में लगी दुकानों के आसपास कोई भी पटाखे न चलाये ।इस के साथ ही नगर परिषद प्रशासन द्वारा बाजार के निकट फायरब्रिगेड लगाई गई है। श्रीमती साहू ने फायर ब्रिगेड पर तैनात चालक एवं कर्मचारियों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी गई ।इसके साथ ही नगर में पटाखों के थोक विक्रेताओ की भी जांच पडताल की गई तथा निर्देश दिये गए ।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र