अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

केंद्र सरकार सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए बड़ा प्लान बना चुकी है। इसी के तहत देशभर में पीएम श्री योजना की घोषणा की गई है। इस स्कूल में सारी आधुनिक सुविधाएं होंगी। ये सभी देश के मॉडल स्कूल बनेंगे। इसी क्रम में रायसेन जिले के दीवानगंज शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय को पीएम श्री स्कूल में अपग्रेड किया जा रहा है जो 2026 तैयार हो जाएगा  इस बात की जानकारी क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम  चौधरी ने दी है। उन्होंने कहा कि जिले में दो ही पीएम श्री स्कूल होंगे जिसमें से एक दीवानगंज को सौगात मिली है।पीएम श्री स्कूलों में शिक्षा देने का आधुनिक, परिवर्तनकारी तरीका अपनाया जाएगा। इन स्कूलों में नई शिक्षा नीति के तहत खोज उन्मुखी पढ़ाई होगी और सीखने पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, खेल की सुविधाएं और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा। इससे लाखों छात्र लाभान्वित होंगे। स्कूलों के चयन के लिये 60 मानक निर्धारित किये गए हैं जिसमें पक्की इमारत, पेयजल सुविधा, लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय, खेल का मैदान, दिव्यांग बच्चों के लिये सुविधाएं आदि शामिल हैं।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM