छात्र छात्राओं के बीच पहुंचकर पुलिस ने किया जनसंवाद, यातायात नियम और कानून की दी जानकारी
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
गुरुवार को सलामतपुर थाना पुलिस ने शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में पहुंचकर छात्र-छात्राओं से जनसंवाद कर यातायात नियम और कानून की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को सुरक्षा व यातायात नियमों से अवगत कराते हुए इनके पालन के बारे में प्रकाश डाला। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में थाने के एएसआई राजेश यादव, प्रधान आरक्षक गणेश रघुवंशी और दिलीप रघुवंशी ने छात्र छात्राएं से संवाद करते हुए जागरूक होकर अपराध का विरोध करने की अपील की। उन्होंने बताया किसी भी अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि अपराध की रोकथाम व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। यह बात उन्होंने शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कही। पुलिस ने हायर सेकंडरी स्कूल में पहुंचकर सतर्कता व अपराध के प्रति विरोध के लिए जागरूकता के संबंध में बात की व पुलिस की अपराधों के खिलाफ की जाने वाली कार्य प्रणाली से अवगत कराया। पुलिस ने बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय और पैदल चलते वक्त छोटी सी सावधानियों को बरते जाने से हादसों को टाला जा सकता है। इस मौके पर सभी छात्रों को सड़क पर चलने के दौरान नियमों का उल्लंघन न करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। छात्रों को सड़क पर लगे ट्रैफिक संकेतकों को बताकर उनके पालन के लिए बरती जाने वाली सावधानियां से अवगत कराया। हेलमेट पहने से होने वाले फायदों, चार पहिया वाहन चलाने पर सीट बेल्ट के महत्व पर चर्चा की गई। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।