बस स्टैंड पर साइबर अपराध से सुरक्षा के उपायो की दी जानकारी
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
नगर में साइबर अपराधों से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करने निकली सांची पुलिस बचाव हेतु जागरूक किया गया।इन दिनों लगातार लोगों के साथ सायबर फ्राड का चलन तेज होता जा रहा है जिससे लोग इसके जाल मे फंसकर नुकसान उठा रहे हैं ऐसे तेजी से बढते साइबर अपराधों को पुलिस विभाग ने गंभीरता से लेते हुए ऐसे सायबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूक अभियान चलाया है तथा ऐसे अपराधों से बचाव के लिए जनता के बीच पहुंच कर इनसे बचाव एवं उपाय तथा सावधानी बरतने के बारे मैं जानकारी दी ।इस सम्बंध में थाना प्रभारी नितिन अहिरवार ने अपने पुलिस दल के साथ नगर के विभिन्न व्यसतम क्षेत्रों में पहुंच कर साइबर अपराध से सुरक्षित रहने तथा ऐसे फ्राड मामलों से बचाव के लिए जागरूक किया गया ।तथा ऐसे मामलों से सावधान व सुरक्षित रहने के लिए पंपलेट के माध्यम से भी जानकारी उपलब्ध कराई गई ।इस अवसर पर थाना प्रभारी ने बताया कि इन दिनों साइबर अपराध की बढती संख्या को देखते हुए इससे जागरूक रहने अपने बचाव हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जागरूक करने अभियान चलाया जा रहा है जिससे लोग ऐसे फ्राड मामलों से अपना बचाव कर सुरक्षित रह सकें ।इस सम्बंध में पंपलेट वितरित कर भी लोगो को जागरूक किया जा रहा है ।