थाना प्रभारी ने छात्राओं को दी गुड टच बेड टच की जानकारी
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने थाना क्षेत्र के कई प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में छात्राओं को गुड टच बेड टच की जानकारी दी। उन्होंने ग्राम पंचायत खोहा, पिपलिया चांद, रोशनपुरा, डोंगरी, संग्रामपुर के स्कूलों में जाकर छात्राओं को गुड टच बेड टच की जानकारी देने के साथ ही साईबर क्राइम और स्कूल आने जाने में किसी व्यक्ति द्वारा परेशान करने की समस्या संबंधी कठिनाई में तत्काल 100 नंबर को सूचना देने की समझाईश दी। इस दौरान एक छात्रा ने पूछा कि अगर कोई अंजान व्यक्ति साईबर धोखाधड़ी करके मेरे खाते से ओटीपी पूछकर रुपए निकाल ले तो वह रुपए वापस मिल सकते हैं क्या? थाना प्रभारी ने उत्तर देते हुए बताया कि खाता संबंधी जानकारी या ओटीपी किसी भी व्यक्ति को नही बताना चाहिए। अगर फिर भी गलती से ओटीपी बता दिया तो हमें तत्काल कार्ड ब्लॉक करवाकर बैंक व साइबर सेल में जानकारी देना है। बैंक समय रहते जिस खाते में राशि गई है उसको होल्ड करवा सकता है। इस तरीके से आपकी राशि बच सकती है।