शिक्षक ने अपना 60 वां जन्मदिन शाला में पौधरोपण कर मनाया
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
शासकीय माध्यमिक शाला ग्यारसावाद परिसर में पौधे लगाकर शिक्षक मोहन पंथी ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया। और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। हरियाली व स्वच्छ वातावरण बेहतर स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। पर्यावरण में तभी सुधार होगा और हरियाली में बढ़ोत्तरी होगी, जब हम सभी हर साल पौधारोपण करेंगे। इस उद्देश्य को पूरा करने शासकीय माध्यमिक शाला ग्यारसावाद में पदस्थ शिक्षक मोहन पंथी द्वारा हर साल अपना जन्मदिन स्कूल परिसर में पौधारोपण कर मनाते आ रहे है। अपने जन्मदीन के उपलक्ष में शिक्षक मोहन पंथी ने कहा हरियाली व स्वच्छ वातावरण बेहतर स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। पर्यावरण में तभी सुधार होगा और हरियाली में बढ़ोत्तरी होगी, जब हम सभी हर साल पौधारोपण करेंगे बीते कई सालों से यह क्रम जारी है। 13 जुलाई को अपने जन्म दिवस पर शिक्षक प्रताप सिंह लोधी भवानी पाल की मौजूदगी में कदम, आम व सप्तपर्णी के पौधे लगाएं साथ ही मोक्षधाम में बरगद, सप्तपर्णी व कदम के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संक्षण का संदेश दिया गया।हरा-भरा हो रहा स्कूल परिसर- अपने आसपास के वातावरण को हरा-भरा बनाने शिक्षक मोहन पंथी बीते कुछ सालों से लगातार स्कूल परिसर व मोक्षधाम के आसपास पौधारोपण कर रहे हैं। इससे शाला परिसर हरा-भरा हो गया है। उन्होंने ने बताया कि शिक्षक के प्रयासों से बीते सालों में लगाए गए पौधे अब पेड़ बनकर शीतल छाया व ताजी हवा दे रहे हैं, वातावरण को स्वच्छ बनाने के साथ विद्यार्थियों स्वास्थ्य को लाभदायक साबित हो रहे हैं।पौधारोपण के दौरान शाला के शिक्षक मोहन पंथी प्रताप सिंह लोधी भवानी पाल सहित शाला के सभी शिक्षक व शाला छात्र छात्राएं मौजूद रहे।