सत्यनारायण कथा व हवन के साथ मनाया बेटे नैतिक मैथिल का जन्मदिन
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM
गुरुवार 22 जून को नैतिक मैथिल का जन्मदिन सत्यनारायण भगवान की कथा व हवन के साथ मनाया गया। बेटे नैतिक मैथिल का जन्मदिन पत्रकार सतीश मैथिल, नीतू मैथिल की अनौखी पहल भारतीय संस्कृति एवं धार्मिक परम्पराओं के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट करते हुए गुरुवार को अपने बेटे नैतिक मैथिल के जन्मदिन पर अपने निवास पर सत्यनारायण कथा एवं हवन का आयोजन किया।इस दौरान पं. अरुण शास्त्री के सानिध्य में नैतिक मैथिल ने पूजन.अर्चन किया एवं कथा.हवन कार्यक्रम संपादित किए। पं. अरुण शास्त्री ने सत्यनारायण कथा एवं हवन का महातम्य बताया और कहा कि ईश्वर की ओर से हमें दी गई हर एक नेमत के प्रति हमें कृतज्ञ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों को उसका पुण्य मिलता है। वर्तमान समय में भौतिक चकाचौंध में व्यक्ति ऐसे आयोजनों से दूर होता जा रहा है। ऐसे में बेटे के जन्मदिन पर इस तरह का आयोजन किया जाना सराहनीय है। बहन योगिता मैथिल, तनिश नेमा ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।