सांचेत बच्चों ने राधा कृष्ण का रूप रख मनाया कृष्ण जन्मोत्सव
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बा सांचेत् में श्री कृष्णजन्माष्टमी बड़े ही धूम धाम के साथ मनाई गई जिसमें सोमवार सुबह से ही छोटे छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण की की पोशाक पहन कर कृष्ण राधा की छवि में नजर आए घर घर हुई कृष्ण भगवान की पूजा श्री रामजानकी मंदिर पर प्रति वर्ष अनुसार रात बारह बजे होती है श्री कृष्ण पूजा थी सभी कस्बा के लोगों ने मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गुरुवार को देवभूमि कृष्णमय हो गई। इस दौरान लोगों ने घरों में लड्डू गोपाल की पूजा कर व्रत रखा। घरों में मंदिरों की साफ-सफाई की। राधा-कृष्ण की झांकियां मन मोह रही थीं। सोमवार को होने वाली कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों केे सजाया गया है। मंदिरों में को कृष्णजी के लिए पालकी स्थापित की गई है। कई लोग मंदिरों में पहुंचे और पूजा अर्चना की। श्री रामजानकी मंदिर को भी सजाया गया है। बच्चों में भी कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्साह रहा। बच्चे कान्हा बने थे। घरों में कृष्णलीला के गीत गाए जा रहे थे।
सोजना शिव मंदिर में मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी इस दौरान सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया। छोटे बच्चों ने कृष्ण बनकर प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर पंडित प्रियंक कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भगवान कृष्ण हम सभी को खुशी, शांति और सद्भाव का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।