अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची विकास खंड के भोपाल विदिशा हाईवे स्थित ग्राम कुलहाड़िया की महिलाएं बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। जहां महिलाओं ने बताया कि उनके गांव में एक ही बिजली का ट्रांसफार्मर है जो आए दिन खराब हो जाता है। जिससे गांव में अंधेरा पसर जाता है। स्कूल के बच्चों के पेपर चल रहे हैं। वह पढ़ नहीं पा रहे हैं। तो वहीं लाइट नहीं होने के कारण नल जल योजना भी ठप हो जाती है। जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या होती है। और तो और मच्छरों के प्रकोप के कारण ग्रामीण बीमार हो जाते हैं। बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीणों को कई दिन तक अंधेरे में रहना पड़ता है। इस तरह की समस्या ग्रामीणों ने बताया कि 2 से 3 साल से बिजली को लेकर परेशान हैं। महीने में मुश्किल से 15 दिन बिजली मिलती है और 15 दिन बिजली ट्रांसफार्मर खराब रहता है। इस समस्या को लेकर महिलाएं कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची और कलेक्टर को आवेदन देकर ग्राम में एक और बिजली का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM