वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

22 जनवरी 2025 को मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में भोपाल संभाग के नवीन शैक्षणिक संवर्ग के उच्च माध्यमिक शिक्षकों के समयमान वेतनमान के आदेश संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण भोपाल अरविंद चौरगड़े के हस्ताक्षर से संभाग अंतर्गत भोपाल , विदिशा , रायसेन , सीहोर के आदेश जारी हो गए हैं । संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने  तमाम व्यस्तताओं के बीच 21 तारीख की देर रात को हस्ताक्षर कर यह आदेश जारी किए । इससे संभाग के समस्त उच्च माध्यमिक शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। सभी मानते हैं कि मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के अथक प्रयासों के द्वारा ही वर्षों से लंबित यह आदेश जारी हो पाए हैं। आदेशों की प्रतियाँ आज प्रदेश अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौड़ को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण भोपाल अरविंद चौरगड़े ने भेंट की इस अवसर पर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित इकाइयों के पदाधिकारी मौजूद थे तथा संभागीय कार्यालय में एक छोटा सा स्वागत व आभार व्यक्त करने हेतु कार्यक्रम किया गया। इसका संचालन महानगर इकाई के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया टोली के सक्रिय सदस्य विकास सिंह चौहान ने किया । इस अवसर पर संयुक्त संचालक श्री चौरगड़े ने कहा कि हमारा प्रशासकीय अमला पूरी तरह से आप लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर है , आप लोग भी अपने-अपने विद्यालयों में पूर्ण निष्ठावान व अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार और समर्पित रहिए । आपके जो अधिकार हैं हम उनका हनन नहीं होने देंगे। वहीं मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौड़ ने संयुक्त संचालक चौरगड़े जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह तमाम व्यस्तताओं के बीच जेडी साहब ने ये आदेश जारी किए हैं इससे पहले माध्यमिक शिक्षकों के भी क्रमोन्नति आदेश जारी किये गये थे , उसके लिए भोपाल संभाग का पूरा शिक्षक समुदाय आभारी है। उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों के नाम छूट गए हैं उनके प्रस्ताव भी शीघ्र संकुल व जिलों से जेडी कार्यालय पहुंचवाये जाएंगे । शीघ्र ही उनके आदेश भी जारी करने का आश्वासन भी दिया । कार्यक्रम के अंत में भोपाल जिला अध्यक्ष नागेश पांडे ने आभार माना तथा संचालक अरविंद चौरगढ़े एवं सहायक संचालक विजय नेमा को मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का वार्षिक कैलेंडर भी भेंट किया ।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र