बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 26 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना, यात्रा में महिलाएं भी शामिल
-कस्बे के रहवासियों ने हार फूल से स्वागत कर किया रवाना
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
गुरुवार को सलामतपुर कस्बे से 26 श्रद्धालुओं का जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ है। इस जत्थे में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई हैं। इनकी रवानगी से पहले रहवासियों ने मान सम्मान से फूल माला पहनाकर विदाई की है। और सभी को सफल यात्रा की शुभकामनाएं भी दी हैं। सभी श्रद्धालु भोपाल स्टेशन से अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर रवाना हुए हैं। इस यात्रा में 5 वर्ष से निरंतर यात्रा कर रहे अनूप अग्रवाल प्रभारी के रूप में शामिल होकर सभी श्रद्धालुओं को लेकर गए हैं। यात्रा करने वाले भगतों में शंभुदयाल पाराशर, ललित बंसल, राधेश्याम शर्मा, प्रेमनारायण, देवेंद्र शर्मा, मोहनलाल, अंशुल साहू, अरविंद मीना, चंद्रप्रकाश, विपिन, दिनेश, रामसेवक, अभिषेक कुशवाह, आकाश लखपति, अभय, पवन, नीतेश, शुभम, भानु मालवीय सहित काफी महिलाए भी इस यात्रा में शामिल हुई हैं।