धूमधाम से मनाई उदासीनाचार्य भगवान श्रीचंद की 530वीं जयंती
सतीश मैथिल /नैतिक मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
उदासीन आश्रम मरघटिया महावीर मंदिर में 12 सितंबर गुरूवार को धूमधाम से उदासीनाचार्य भगवान श्रीचंद की 530वीं जयंती मनाई गई। जिसमें महंत बाबा शंकर दास महाराज की पांचवी पुण्यतिथि के उपलक्ष मे अखंड रामायण पाठ एवं जन महोत्सव एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।उदासीनाचार्य भगवान श्रीचंद्र की जयंती के आयोजन जिसमें विभिन्न अखाड़ों के संत महापुरूष शामिल हुए महंत बाबा श्री कन्हैया दास जी महाराज ने बताया कि जन-जन के आराध्य भगवान श्रीचंद्र की 530 वीं जयंती सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों के सानिध्य में धूमधाम के साथ मनायी गई। जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा व संत सम्मेलन सहित कई कार्यक्रम हुए। जिसमें अनेक गणमान्य लोग व श्रद्धालु शामिल हुए। और भगवान श्रीचंद्र ने देश का भ्रमण कर तत्कालीन समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर समाज को एकजुट किया और धर्म और अध्यात्म के मार्ग की ओर अग्रसर किया। इज अवसर पर पंडित सर्वेश शास्त्री पंडित अरुण शास्त्री पंडित गोविंद शास्त्री आदि सैकड़ों साधु सन्त उपस्थित थे।