पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
ग्राम पंचायत चिलवाहा बूथ क्रमांक 193 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गई। जिसमें उपस्थित भारतीय जनता पार्टी मंडल सांचेत के अध्यक्ष वीरेंद्र बघेल सरपंच प्रतिनिधि उधम सिंह बंजारा सुनील साहू, राकेश शेजवार, अरविंद सराठे, आदि उपस्थित रहे।