अदनान खान भोपाल। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय हमीदिया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज महाविद्यालय में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई जिसमें माला अर्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम छात्रों को बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय से अवगत कराया गया एवं महाविघालय के एन एस एस के छात्र अभिषेक जादौन ने डा भीमराव अंबेडकर के बारे में अपनी बाते साझा की साथ ही महाविघालय की प्राचार्य डॉ पुष्पलता चौकसे ने सभी छात्रों को बाबा साहब के भारत रत्न दिए जाने के बारे में प्रकाश डाला गया मुख्य वक्ता की भूमिका रा से यो कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर एस नरवरिया ने की कार्यक्रम में एन एस एस, एन सी सी, एवं महाविघालय के सभी छात्र उपस्थित रहे साथ ही प्राध्यापक डॉ भावना भदौरिया डॉ सोना शुक्ला डा शारदा गर्ग एवं अनिल दुबे कार्यक्रम अधिकार डा आप पी शाक्य वरिष्ठ स्वयंसेवक इरफान अंसारी स्टेट कैंपर आयुष ठाकुर, जयकुमार अहिरवार, आर्यन रजक,अरविंद जाटव उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28