भारत सरकार की अतिरिक्त सचिव द्वारा सांची जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर शासन की योजना का लिया जायजा
अदनान खान सांची रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव कैरलीन खोंगवार देशमुख द्वारा आज सांची जनपद के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन आवास की प्रगति, मरनेगा के तहत संचालित कार्य, होम स्टे आदि का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने सॉची में महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओ द्वारा संचालित किए जा रहे रूरल मार्ट को भी देखा तथा गणवेश सिलाई सहित किए जाने वाली गतिविधियों की भी जानकारी ली। जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जनमन योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति एवं गतिविधियों से भी अवगत कराया गया। इस दौरान सांची जनपद सीईओ बंदु सूर्यवंशी भी मौजूद रही।