वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

एसडीएम अमला लेकर भुआरा पहुंचे तो भनक लगते ही कार्यवाही के डर से जेसीबी मशीन डंपर लेकर खनिज माफिया भाग खड़े हुए।शनिवार को शाम साढ़े चार बजे मुखबिर की सूचना पर एसडीएम मुकेश सिंह जांच अमले को लेकर भुआरा पहुंचे।एसडीएम सिंह को खबर मिली कि राजस्व विभाग की जमीन पर बगैर अनुमति के खनिज माफिया कोपरा मुरम का अवैध उत्खनन कर रहा था।जैसे ही एसडीएम रायसेन मुकेश सिंह अमले के साथ मौके पर पहुंचे।मुरम कोपरा का अवैध खनन कर रहे रायसेन के खनिज माफिया वाहन लेकर भाग खड़े हुए।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र